फरार शूटरों की खोजबीन में जुटी ग्रेनो पुलिस
बिसरख कोतवाली क्षेत्र के तिगरी गांव में 16 नवम्बर को भाजपा नेता शिव कुमार की हत्या का पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मिलकर सोमवार को खुलासा किया था

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के तिगरी गांव में 16 नवम्बर को भाजपा नेता शिव कुमार की हत्या का पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मिलकर सोमवार को खुलासा किया था।
पुलिस ने सुदंर भाटी गैंग का एक शूटर समेत मुख्य आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया था। इस मामले में तीन शूटरों द्वारा हत्या की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है जिसमें फिलहाल दो शूटर अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मिलकर दिल्ली समेत कई जिलों में दबिश दी। पुलिस का दावा है कि फरार चल रहे अन्य आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।
सुदंर भाटी गैग ने सुपारी लेकर भाजपा नेता शिव कुमार की हत्या की थी। सोमवार को पुलिस और एसटीएफ की टीम की संयुक्त टीम ने मिलकर बिसरख कोतवाली क्षेत्र के तिगरी गांव के पास 16 नवम्बर को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें सुदंर भाटी गैंग के फरार चल रहे शूटरों को गिरफ्तार करने के लिए कई जिलों में दबिश दे रहे हैं। पुलिस के अनुसार हत्या में शामिल एक शूटर नरेश तेवतिया को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि उसके दो अन्य शूटर साथी अभी भी फरार चल रहे है।
गौरतलब है कि घटना के दिन भाजपा नेता शिव कुमार अपने दो अंग रक्षकों के साथ अपनी फाच्यूनर कार में बैठकर गाजियाबाद जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार बदमाशों ने कार पर ताबड़-तोड़ फायरिंग कर दी जिसके कारण कार सवार तीनों शिव कुमार साथ में बैठे रईसपाल और बलीनाथ को गोली लगने से मौत हो गई थी। कार पर अचानक हुई गोलीबारी से कार अनियंत्रित होकर सड़क पर आ गई जिसके कारण एक छात्रा की हादसे में मौत हो गई थी।
अनिल भाटी ने संभाल रखी है सुदंर भाटी गैग की कमान
25 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखने वाला अनिल भाटी अपने चाचा सुदंर भाटी के अपराध की दुनिया में कदम रख चुका है। अनिल भाटी ने ही शिव कुमार की हत्या करवाने में मुख्य आरोपी अरूण यादव को शूटर उपलब्ध करवाए थे। अनिल भाटी अपराधियों से सम्पर्क में रहता है। पुलिस के अनुसार शिव कुमार की हत्या करवाने में अनिल भाटी की मुख्य भूमिका रही थी। फिलहाल पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम अनिल भाटी को पकड़ने के लिए दिल्ली एनसीआर में दबिश दे रही है।


