• पाक से भी अहम भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज

    मुंबई, 18 सितम्बर । स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले आठ साल के ...

    मुंबई, 18 सितम्बर । स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले आठ साल के दौरान की प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इन दोनों टीमों की प्रतिद्वंद्विता को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान से बड़ी करार दिया। सचिन ने एक कार्यक्रम में कहा कि मेरा मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्रतिद्वंद्विता अपनी प्रतिस्पर्धा के कारण बहुत बड़ी बन गई है। हमारे बीच 2001 के बाद सभी सीरीजों में कड़ा और करीबी मुकाबला हुआ। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन के ब्रायन लारा के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच चुके सचिन ने कहा कि दुनिया में केवल भारत की टीम ही ऐसी है जिसने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर कड़ी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि हमने ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराया। हमने ऑस्ट्रेलियाई टीम को हैरत में डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी और ऑस्ट्रेलियाई जनता भी प्रतिस्पर्धा और खेल के उच्च मानदंड चाहती है। उन्हें चुनौती और कड़ी प्रतिद्वंद्विता पसंद है। 9 अक्टूबर से शुरू होने वाली सीरीज को कड़ी बताते हुए सचिन ने कहा कि पिछले 15 साल की तुलना में भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज को चाहने वालों की संख्या में निश्चित तौर पर बढ़ोतरी हुई है। आगामी सीरीज भी बहुत करीबी होगी। भारतीय टीम की तरफ से मैं कह सकता हूं कि हम कड़ी लेकिन साफ सुथरी क्रिकेट खेलेंगे और मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई भी ऐसा ही करेंगे। सचिन से जब पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंड्रयू सायमंड्स की अनुपस्थिति से 9 अक्टूबर से शुरू होने वाली सीरीज में तनाव कुछ कम होगा तो उन्होंने कहा कि ऐसा हो जाता है लेकिन हर समय ऐसा नहीं होता है। उससे (विवादित सिडनी टेस्ट) पहले भी ऐसा हुआ था। सिडनी टेस्ट के दौरान सायमंड्स और हरभजन सिंह का विवाद काफी चर्चा में रहा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम अंग रहे सायमंड्स को बांग्लादेश के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज के दौरान अनिवार्य टीम बैठक में भाग लेने के बजाय मछली पकड़ने के लिए जाने के कारण भारत दौरे की टीम में नहीं चुना गया। सचिन ने इस पर अधिक जोर नहीं दिया कि रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम कम अनुभवी है।उन्होंने कहा कि टीम अनुभवी और नए खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण लगती है जिसमें कई को प्रथम श्रेणी का अच्छा अनुभव है। उन्होंने कहा कि उनके पास बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ी है और कुछ लंबे समय से खेल रहे है। वह दुनिया में नंबर एक टीम है और हम उनकी सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है। सचिन ने कहा कि यह बहुत कड़ी सीरीज होगी जो सही खेल भावना से खेली जाएगी और इसमें कड़ी क्रिकेट देखने को मिलेगी। इस स्टार बल्लेबाज से जब सर्वाधिक टेस्ट रन के रिकॉर्ड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं कभी रिकाूर्ड के लिए नहीं खेलता हूं लेकिन जब बनते है तो अच्छा लगता है। लारा के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 76 रन दूर सचिन ने कहा कि मैं रिकॉर्ड के बारे में अधिक नहीं सोचता। मैं केवल अपने खेल का लुत्फ उठाना चाहता हूं। यदि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे तो रिकॉर्ड स्वत: ही बनेंगे। मैं अपने खेल पर ध्यान देता हूं। यदि नए रिकॉर्ड बनते है तो मुझे खुशी होती है। सचिन ने अब तक 11877 रन बनाए है जबकि लारा के नाम पर 11953 रन दर्ज है। इस चैंपियन बल्लेबाज ने इस आम राय पर सहमति नहीं जताई कि वह ऑस्ट्रेलिया को हमेशा अपने निशाने पर रखते है। उन्होंने कहा कि मैं इसे दूसरी तरह से देखता हूं। मैं चाहे भारत की तरफ से खेलूं या किसी अन्य टीम से तथा किसी भी टीम के खिलाफ खेलूं मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं। मैं जब भी बल्ला उठाता हूं तो बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैं क्रिकेट का सम्मान करता हूं और इसका लुत्फ उठा रहा हूं। सचिन ने एक पत्रकार के संन्यास लेने के गैर जरूरी सवाल को भी नकार दिया।

    sachin   

अपनी राय दें