• लिट्टे के गैस हमलों के लिए तैयार: श्रीलंकाई सेना

    कोलंबो, 18 सितम्बर । श्रीलंका की सेना ने कहा है कि वह लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) की ओर से किए जाने वाले किसी भी रासायनिक अथवा गैस हमले का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।...

    कोलंबो, 18 सितम्बर । श्रीलंका की सेना ने कहा है कि वह लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) की ओर से किए जाने वाले किसी भी रासायनिक अथवा गैस हमले का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।सेना ने अपने बयान में इस बात की आशंका जाहिर की है कि श्रीलंका के उत्तरी हिस्से में सेना के हाथों मिल पराजय को देखते हुए तमिल विद्रोही गैस हमलों को अंजाम दे सकते हैं। सेना ने कहा कि उत्तरी श्रीलंका में लड़ रहे सैनिकों के बीच गैस मास्क वितरित किया गया है। सेना ने यह भी आरोप लगाया है कि लिट्टे गैस हमलों की तैयारी में लगा हुआ है और वानी क्षेत्र में उसके कुछ सैनिकों को उसने निशाना भी बनाया है। सेना के मुताबिक कुछ सैनिकों अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पता चला कि तमिल विद्रोहियों ने सीएस गैस का प्रयोग किया था।उधर, तमिल विद्रोहियों की ओर से इस संबंध में अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है।

अपनी राय दें