• ईरान को हवाई रक्षा प्रणाली बेच सकता है रूस

    केप टाउन, 18 सितम्बर । ईरान द्वारा यूरेनियम संवर्ध्दन कार्यक्रम नहीं रोकने की वजह से पश्चिमी देशों के मना करने के बावजूद, रूस ईरान को और अधिक हवाई रक्षा प्रणालियां बेचने के लिए सौदेबाजी कर रहा है। ...

    केप टाउन, 18 सितम्बर । ईरान द्वारा यूरेनियम संवर्ध्दन कार्यक्रम नहीं रोकने की वजह से पश्चिमी देशों के मना करने के बावजूद, रूस ईरान को और अधिक हवाई रक्षा प्रणालियां बेचने के लिए सौदेबाजी कर रहा है। दक्षिण अफ्रीका में केप टाउन के नजदीक अफ्रीका एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी-2008 के दौरान रूसी हथियार निर्यातक 'रोसोबोरोनेक्सपोर्ट' के प्रमुख एनातोली ईसाइकिन ने संवाददाताआें को बताया,''दोनों देशों के बीच हवाई रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति के बारे में संपर्क कायम है और हम इसे रोकने का कोई कारण नहीं देख रहे हैं।'' ईसाइकिन ने कहा कि ईरान को हवाई रक्षा प्रणाली की आपूर्ति का उद्देश्य उसकी हवाई सुरक्षा की क्षमता में वृध्दि करना है और यह अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध में शामिल नहीं है।ईरान ने अभी हाल में रूस से टॉर-एमआई हवाई रक्षा मिसाइल प्रणाली की 29 मिसाइलें हासिल की हैं। इस 70 करोड़ डॉलर के सौदे पर वर्ष 2005 में हस्ताक्षर हुए थे। रूस इसके संचालन के लिए ईरानी सैनिकों को प्रशिक्षण भी देगा।ईरान को सतह से हवा में मार करने वाली रूसी एस-300 मिसाइलों की आपूर्ति की संभावना पर अमेरिका और इजरायल ने चिंता जाहिर की थी। उन्होंने ईरान के खिलाफ सैनिक कार्रवाई का विकल्प खुला रखा है, गौरतलब है कि एस-300 मिसाइल प्रणाली में करीब 150 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तक मार करने की क्षमता होती है और इनमें बैलिस्टिक मिसाइलों और लड़ाकू विमानों को कम तथा ज्यादा ऊंचाई पर रोकने की क्षमता है।

    desh   

अपनी राय दें