• ट्वेंटी-20 के संभावितों में अख्तर शामिल

    लाहौर, 18 सितम्बर । तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को जुर्माने को लेकर विवाद के बावजूद कनाडा में अगले माह होने वाले चार देशों के ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के बीस संभावित खिलाड़ियों में शामिल कर लिया गया है। ...

    लाहौर, 18 सितम्बर । तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को जुर्माने को लेकर विवाद के बावजूद कनाडा में अगले माह होने वाले चार देशों के ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के बीस संभावित खिलाड़ियों में शामिल कर लिया गया है। समाचारपत्र दि न्यूज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट में बताया कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने इस टूर्नामेंट के लिए 20 संभावितों का चयन किया है। संभावितों की इस सूची में अख्तर भी शामिल हैं जिन्हें 70 लाख रुपए का जुर्माना भरने में नाकाम रहने के कारण राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 कप से हटा दिया गया था। अख्तर पर यह जुर्माना उनकी अनुशासनहीनता की वजह से किया गया था। सूत्रों ने कहा कि जुर्माने को लेकर विवाद सुलझ जाने की स्थिति में अख्तर को टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है। पीसीबी ने कहा था कि जुर्माना भरने के बाद ही अख्तर को राष्ट्रीय टीम में जगह दी जा सकती ह। अख्तर के वकीलों ने पीसीबी को आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को जल्दी सुलझाने की कोशिश करेंगे।इस बीच पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को 10 से 14 अक्टूबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने एशिया कप के बाद से कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

    sports   

अपनी राय दें