• पोंटिंग ने किया भारत दौरे का बचाव

    सायमंड्स को टीम की एक महत्वपूर्ण बैठक से नदारद रहने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ डार्विन में खेली गई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम से निकाल दिया गया था। उन्हें भारत दौरे के लिए भी टीम में जगह नहीं दी गई है। ...

    मेलबोर्न, 18 सितम्बर । ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने दिल्ली में पिछले सप्ताह हुए बम धमाकों के बावजूद टीम के भारत दौरे पर जाने के फैसले का बचाव करते हुए स्पष्ट किया है कि विदेश मंत्रालय और स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञों ने इसके लिए खिलाड़ियों को हरी झंडी दे दी है। पोटिंग के हवाले से समाचारपत्र ऑस्ट्रेलियन ने कहा कि विदेश मंत्रालय इस मामले में पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से संपर्क में था। हम सब जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान की वर्तमान परिस्थितियां पूरी तरह अलग हैं। इसलिए भारत जाने का फैसला काफी सोच विचार के बाद किया गया है। सीए पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर जाने के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए सीए पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। ऑस्ट्रेलिया सुरक्षा कारणों को हवाला देकर दो बार पाकिस्तान जाने से इंकार कर चुका है। पोटिंग ने कहा कि अपनी टीम का कप्तान और खिलाड़ी होने के नाते मैं सीए और खिलाड़ी संघ की सलाह पर इस दौरे पर जाने के लिए अपने आपको काफी सहज महसूस कर रहा हूं। हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू सायमंड्स की टीम में वापसी की इच्छा जताने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान सायमंड्स की ओर से कुछ सकारात्मक संकेत मिले हैं। उन्होंने यह स्वीकार किया है कि उनके जीवन के कुछ पहलुओं में सुधार की गुंजाइश है। सायमंड्स को टीम की एक महत्वपूर्ण बैठक से नदारद रहने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ डार्विन में खेली गई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम से निकाल दिया गया था। उन्हें भारत दौरे के लिए भी टीम में जगह नहीं दी गई है।

    ponding   

अपनी राय दें